
कोटला -स्वयंम
“आप ” “आम आदमी पार्टी “एक ऐसी पार्टी है जो पूरे देश में तेजी से अपने पैर पसार रही है । वह दिन दूर नहीं जब “आप” मुख्य विपक्षी पार्टी होगी। आम आदमी पार्टी ने आने वाले हिमाचल प्रदेश मे विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति बनाते हुए अभी से रैलियां निकालनी शुरू कर दी है।
सोमवार को आम आदमी पार्टी ज्वाली के अध्यक्ष निखिल महाजन ने ज्वाली विधानसभा के भाली, 32मील, त्रिलोकपुर , कोटला होते हुए रैली निकाली। जगह जगह पर निखिल महाजन का लोगों ने फूल मालाओं एवं ढोलक की थाप के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर निखिल महाजन ने क्षेत्र के लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि
मैने राजनीती में बदलाव के लिए कदम रखा है, मैं कुछ नया कर दिखाना चाहता हूं यदि आप मुझे होंसला ही नहीं देंगे तो मेरा जुनून टूट जायेगा, कृप्या मेरा साथ दें।
मैं भी एक साधारण परिवार से हूं। एक आम आदमी हूं आने वाले समय में अब राजनीती पैसे वालों की होगी क्यूंकि इलेक्शन में बहुत पैसे लगते हैं और मध्यम परिवार से कोई भी चुनाव लड़ नहीं पाएगा ।इस बार साथियों पार्टी बाजी छोड़कर नए चेहरे को मौका दिया जाए
अभी मैं युवा हूं जोश भी है और जुनून भी है और ये जुनून टूटने मत देना। उन्होंने सभी लोगों से निवेदन किया है कि इस बार साथ दो ।
हम इस बार बदलाव जरूर करेंगे। हमने दोनों पार्टियो को मौका दिया है ।इस बार हम आम आदमी पार्टी को मौका देंगे । उन्होंने कहा कि हिमाचल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने में सहयोग दें वक्त है।
