कोटला, (स्वयंम):
रविवार देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्चमार्ग कई जगहों पर ल्हासे गिरने के कारण बन्द हो गया।
पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण 32 मील के पास ल्हासा गिर गया जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया। दोनों तरफ वाहनों के लंबी-लंबी कतारें लग गईं।
विभाग द्वारा जेसीबी लगाकर मलबा को हटाया गया तथा पुलिस चौकी प्रभारी कोटला संजय शर्मा ने अपनी टीम के अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर यातायात को बहाल करवाया ।
इसके बाद त्रिलोकपुर में सड़क का आधा हिस्सा ही बराल खड्ड में गिर गया। हालांकि सड़क के आधे हिस्से से वाहन गुजरते रहे। वहां भी दोनों तरफ वाहनों की लम्बी – लम्बी लाइने लग गई ।
पुलिस ने मौका पर पहुंचकर कुछ वाहनों की आवाजाही को बहाल करवाया। कुछ वाहन 32 – सोलधा – कोटला सम्पर्क से वहाल किए गए । वहीं क्षेत्र में देहर खडड , भेडखडड और वरालखडड मे आई भयंकर बाढ़ के कारण खडडों के किनारे बसे हुए लोग अपने परिवार के भविष्य को लेकर चिंता ग्रस्त हैं ।