गोहर/मंडी -डॉली चौहान
उपमंडल गोहर में पिछले दिनों भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने केंद्रीय आपदा प्रबंधन की एक टीम आज उपमंडल की ग्राम पंचायत कासन व स्यांज पहुँची और भारी बरसात के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया 19 अगस्त को ग्राम पंचायत कासन में हुए भारी भूस्खलन के कारण कारण एक ही परिवार के 8 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई थी l
केंद्रीय आपदा प्रबंधन टीम ने पंचायत के लोगो से मुलाकात की व वहाँ पर हुए नुकसान की मौके पर समीक्षा की केंद्रीय टीम ने बताया कि उपमंडल गोहर में हुए नुकसान का आकलन कर पूरी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौप दी जाएगी l केंद्र सरकार से प्रभावितो को हर संभव सहायता उपलब्ध करबाई जाएगी l
केंद्रीय टीम के साथ एडीएम मंडी अश्विनी कुमार,उपमंडलाधिकारी गोहर रमन शर्मा,तहसीलदार गोहर कृष्ण ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण बिभाग चमन लाल ठाकुर, अधिशासी अभियंता विधुत बिभाग गोहर चंद्रमणि शर्मा, खंड विकास अधिकारी बशीर खान, वन मंडलाधिकारी तीर्थ राज धीमान, सहायक अभियंता जलशक्ति बिभाग नूर अहमद व पुलिस बल की टीम साथ रही l