भाजपा ने देश की धार्मिक एकता को आघात पहुँचाने,धर्म और जाति में समाज को बांटने का निरंतर किया पूरा प्रयास-प्रमोद कुमार

--Advertisement--
शिमला,24 मार्च.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के संयोजक  प्रमोद कुमार ने कहा है कि भाजपा ने हमेशा ही अनुसूचित जाति से वोट की राजनीति करते हुए उनका तुष्टिकरण किया है।उन्होंने कहा है कि भाजपा ने देश की धार्मिक एकता को आघात पंहुचाया है।धर्म और जाति में समाज को बांटने का पूरा प्रयास भाजपा करती रही है।
आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में अनुसूचित जाति विभाग की एक बैठक को संबोधित करते हुए प्रमोद कुमार ने पदाधिकारियों को भाजपा के दुष्प्रचार के प्रति लोगों को सचेत करने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें प्रदेश को भाजपा के इस चक्रव्यूह से लोगों को बाहर करना है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही दलित समाज के उत्थान को प्रमुखता दी है।बगैर किसी भेदभाव के संगठन के अंदर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी दी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अनुसूचित जाति विभाग एकजुट होकर पार्टी के साथ खड़ा था और हमेशा रहेगा।उन्होंने प्रदेश में विभाग में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए नए लोगों को जोड़ना बहुत ही आवश्यक है।
प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष यादवेंद्र गोम्मा ने अपने संम्बोधन में कहा कि उनका विभाग संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर काम कर रहा है।गोम्मा ने सभी नवनितुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को उनकी नियुक्तियों पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए उम्मीद जताई कि उनसे उनके प्रयासों से 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर इस बैठक में विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही दलित समाज व अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ खड़ी रही है।उन्होंने प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि आज जो लोग पार्टी के साथ खड़े है आने वाले समय मे कांग्रेस सत्ता में आने पर उन्हें पूरा मान सम्मान देगी।
राठौर ने कहा कि जबसे वह कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने है तभी से वह संगठन की मजबूती के लिए काम कर रहें है।उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र मकसद पार्टी को मजबूत करना है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कांग्रेस के कमांडर है।उन्होंने कहा कि चौड़ा मैदान स्थित कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में आकर जिस प्रकार वीरभद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा है उससे उन्हें भी शक्ति मिली है।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है इसके लिए वह प्रदेशवासियों के आभारी है।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश काँग्रेस कमेटी के संगठन सचिव यशपाल तनाईके,निर्मला चौहान प्रदेश काँग्रेस सचिव व इंचार्ज अनुसूचित जाति विभाग , सैन राम नेगी समन्वयक एवं प्रभारी ,नरोत्तम राम, नरेश चौहान , ब्रह्मदास चौहान, शक्त राम , भूपेंद्र कौशल , रीना कुमारी ,उषा तोमर ,बाल कृष्ण , जीवन कुमार , गुरदयाल  पंवर, हरी दास बनोलटा, रविंदन्द्र बंसल, बुद्धि सिंह, सुभद्रा, कृष्णा और सभी जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे
--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...