भाजपा आज, तो कांग्रेस कल बनाएगी रणनीति

--Advertisement--

शाम को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, सोमवार सुबह कांग्रेस विधायक करेंगे तैयारी, सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के आने पर सस्पेंस।

शिमला – नितिश पठानियां 

प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 28 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 16 बैठकें रखी गई हैं। बजट सत्र के आयोजन से पहले इसकी कम बैठकों को लेकर राजनीति गरमा गई है।

विपक्ष ने सत्र को छोटा किए जाने पर तलखी दिखाई है और सरकार की घेराबंदी इसी मुद्दे से शुरू कर दी है। इस पूरे सत्र के दौरान दोनों तरफ से वार-पलटवार होंगे और इसकी रणनीति बनाने के लिए आज रविवार को भाजपा विधायक दल ने अपनी बैठक बुलाई है, तो वहीं सोमवार को सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

रविवार से ही शिमला में दोनों दलों के विधायक जुटने शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री का भी अब शिमला में ही रहने का कार्यक्रम है और रविवार को दिनभर ओक ओवर में चहल पहल रहेगी।

विधानसभा सत्र की कम बैठकों को लेकर विपक्ष ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। इनकी मांग रहेगी कि सत्र की बैठकों को बढ़ाया जाएगा।

साल में कुल 35 बैठकें करनी होती हैं और खुद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि पूरे साल में वह इन बैठकों का आयोजन करेंगे, फिर चाहे वो मानसून सेशन में की जाएं या फिर विंटर सेशन में।

भाजपा विधायक शिमला के ध्रूव होटल में शाम सात बजे अपनी बैठक करेंगे और विधायक वहां उन मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिनको लेकर वह सदन में हंगामा कर सकते हैं।

यहां प्रदेश में रोजगार को लेकर जहां सवाल दागे जाएंगे वहीं संस्थानों के बंद करने, भ्रष्टाचार के मामलों, बढ़ते चिट्टे के प्रचलन, कर्मचारियों के वेतन, सेवानिवृत कर्मियों की पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, हिमकेयर, खाली पड़े पदों, स्कूलों के समायोजन, सडक़ों की हालत, विकास के रुके कार्यों, सरकारी योजनाओं का पैसा वेतन अदायगी पर खर्च करने, रेलवे की हिस्सेदारी का पैसा निकालने, ठेकेदारों की पेमेंट जैसे कई सारे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश यहां पर की जाएगी।

दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार को सुबह 11 बजे पीटरहॉफ में बुलाई गई है। मुख्यमंत्री सुक्खू इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यहां विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी।

दोनों दल एक-दूसरे पर हमले को तैयार

दोनों दल एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिशें रहेंगी। विपक्ष जहां सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को उठाने की रणनीति पर काम करेगा, वहीं सत्तापक्ष अपनी दो साल की उपलब्धियों से उसे धराशायी करने की फिराक में रहेगा। सरकार कर्ज के मामले में पूर्व सरकार की घेराबंदी करेगी।

सरकार बताएगी कि किस तरह से केंद्र सरकार हिमाचल की योजनाओं पर लगाम लगा रही है। कहां-कहां वित्तीय मामलों में कट लगाए गए हैं। अपने दो साल के प्रयास मुख्यमंत्री यहां पर गिनाएंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

रविवार दोपहर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने सर्वदलीय बैठक बुला रखी है। विपक्ष इस बैठक में जाएगा या नहीं इसे लेकर अभी तक सस्पेंस हैं।

बता दें कि इससे पहले योजना की बैठकों का भी विपक्ष ने बहिष्कार किया था, परंतु यह बैठक विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई है लिहाजा इसपर विधायकों के साथ विपक्ष के नेता चर्चा करने के बाद निर्णय लेंगे।

राज्यपाल बताएंगे सरकार की उपलब्धियां

पहले दिन राज्यपाल अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां बताएंगे। वह बताएंगे कि उनकी सरकार यहां पर क्या कहा था और क्या कुछ किया है। इस दौरान दोनों पक्ष उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद चार दिनों तक धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी जिसमें विपक्ष सरकार की उपलब्धियों पर निशाना साधेगा। 17 मार्च को मुख्यमंत्री तीसरा बजट पेश करेंगे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पंजाब से टूरिस्ट बनकर आए और करने लगे चिट्टा सप्लाई, कैश सहित पकड़े गए तस्कर

हिमखबर डेस्क पुलिस ने शिमला में ठहरे पंजाब के 2...

केंद्र से खैरात नहीं, हक मांग रहा है हिमाचल, GST के रूप में देते हैं टैक्स : भवानी पठानियां

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के...