
फतेहपुर – अनिल शर्मा
कांग्रेस के प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने वीरवार को एसडीएम कार्यालय फतेहपुर में अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र भरने के उपरांत भवानी पठानिया ने कहा कि जनता प्रत्याशी को देख कर वोट नहीं देती बल्कि उसके कर्मों को देख कर वोट देती है।
उन्होंने कहा की हमने जो विकास के काम किए है उन्हीं के आधार पर हम जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा की प्रत्याशी चाहे कोई भी हो उनके कर्मो के कारण ही जनता उनके साथ आती है और आज हमारे साथ चला हुजूम इस और इशारा कर रहा है की जनता दिल के साथ हमारे साथ चली है।
बेरोजगारी व वन माफिया को खत्म करने के मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएंगे
उन्होंने कहा की हम मंहगाई, बेरोजगारी व वन माफिया को खत्म करने के मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएंगे और अगर जनता ने हमारे ऊपर विश्वास जताया तो हम इन मुद्दों पर कार्य करेंगे।
उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व भाजपा प्रत्याशी राकेश पठानिया पर तंज कसते हुए कहा की कुछ दिन के मेहमान जो हमारे फतेहपुर में आए हैं वे 22 दिन बाद फिर वापस भी इसी तरह चले जाएंगे ओर हम जहां के हैं और यहीं रहेंगे।
उन्होंने कहा की कोई भी कार्यकर्ता लड़ाई झगडे में ना पड़े चुनाव इंटरनेट मीडिया पर गाली गलोज करके नहीं लड़ा जाता उसके लिए हर घर तक हमें अपनी पहुंच बनानी होगी।
