लंज, निजी संवाददाता
भटेहड् पंचायत में जैसे ही एचआरटीसी बस का आगाज़ हुआ गाांववासियों ने वस चालक व परिचालक को शगुन देकर व गले में फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।
सूर्य की पहली किरण निकलते ही बस का गांव में आगाज़ होना गाँव वालों के लिए किसी अचम्भे से कम नहीं था । पूरी पंचायत में रोनक छा गई । देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोई नया मेहमान उनके गांव में आ पहूंचा हो। जी हाँ ऐसा ही मंझर भटेहड् पंचायत में वसे गांव लाहलपुर में देखने को मिला।
स्थानीय लोगों में से किसी के हाथ में फूल मालाएं तो किसी के हाथ में मिठाई और कोई शगुन देता दिखाई दिया। दरसल वात हो रही है बस सेवा की , देहरा डिपो की एचआरटीसी बस जो देहरा से लंज के लिए जाती थी। जिसका रूट अव वया भटेहड् पंचायत से किया गया है ।
इस वस रूट का मुद्दा 14 फरवरी को वनखडी में हूए जनमंच में भटेहड पंचायत की प्रधान चंद्र कांता ने गाववासीयों के साथ मिलकर उठाया था। जिसे पुरा होता देखकर समस्त भटेहड् पंचायत के गांववासियों ने पूर्व मंत्री रविन्द्र रवि व आर एम धर्मशाला की सराहना करते हुए कहा है कि इसी मंच पर 32 मील से वया लंज रानीताल हरिद्वार के लिए भी मांग रखी गई थी उसे भी जल्दी पूरा आग्रह किया गया है।