चम्बा, भूषण गुरुंग
भटियात का मुख्या चौक जहा पर की हर समय गाड़ियों और लोगो का चहल पहल लगा रहता है।
यहाँ मैन चौक के सामने लगभग 10 साल पहले एक स्नाना घर और एक शौचालय का निर्माण पर्यटन एवम नागरिक उड्डयन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा किया गया था । जिसकी देखरेख सुलभ इंटरनेशनल सोसल सर्विस आर्गेनाईजेसन शिमला द्वारा किया जाता था।
परंतु पिछले बर्ष मार्च के महीने से लोकडाउन के बाद बिलकुल बद पड़ी होने के कारण यहाँ पर जो भी लोग बाहर से आते है उनके के साथ साथ यहाँ के स्थानीय लोगो को भी शोचालय न होने से परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ के स्थानीय लोग सुरेश शर्मा,अनूप,दिलप्रीत,अनित,गुरप्रीत, अजय संजू, विक्की ने SDM भटियात से मांग की है की सार्बजनिक शौचालय को जल्द से जल्द ठीक कर के लोगो की सुविधा के लिये खोला जाए। ताकि महामारी फैलने से बच सके ।
जब इस बाबत एस डी यम भटियात बच्चन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसके मेटीनेनस के लिए ब्लॉक मे लगभग एक लाख अससी हज़ार की राशि आ चुकी हैं जल्द ही पंचायत के माध्यम से इस को बना कर लोगो के सुबिधा के लिये खोल दिया जायेगा।