ब्रजेश्‍वरी माता मंदिर कांगड़ा में पुजारी ने कर दिया बुजुर्ग श्रद्धालु पर हमला, धक्‍का देकर निकाला, यह है विवाद की वजह

--Advertisement--

Image

कांगड़ा – राजीव जसवाल

शक्तिपीठ माता ब्रजेश्‍वरी मंदिर के मुख्य गर्भ गृह में एक बुजुर्ग श्रद्धालु को मंदिर के ही पुजारी ने मामूली विवाद पर धक्का दे दिया, जिससे श्रद्धालु साथ लगी पीतल की रेलिंग से जा टकराया। श्रद्धालु की आंख व सिर में चोट आई हैं। श्रद्धालु को उपमंडलीय चिकित्सालय में उपचार के लिए ले जाया गया है।

इस बारे में कांगड़ा पुलिस को भी सूचना दी गई है और कांगड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी व अन्य सुरक्षा कर्मियों से इस बारे में जानकारी एकत्रित की। श्रद्धालु की पहचान 79 वर्षीय विनय कुमार महाजन निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि विजय कुमार महाजन माथा टेकने के लिए मां के गर्भगृह में पहुंचे तो वहां पर दो पुजारी वर्ग आपस में बहसबाजी कर रहे थे, जिस पर इन्होंने कहा कि माता के दरबार में शांत रहें। इस पर एक पुजारी आग बबूला हो गया और बुजुर्ग विजय कुमार महाजन को धक्का देकर गर्भ गृह से बाहर करने की कोशिश की।

जिससे बुजुर्ग मंदिर के गर्भ गृह के साथ लगी रेलिंग से टकरा गए और घायल हो गए। मुख्य गर्भ गृह में तैनात सुरक्षा कर्मचारी भी इस हमले को रोक नहीं पाए। इससे मंदिर सुरक्षा को तैनात कर्मियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

उपमंडलीय चिकित्सालय में बुजुुर्ग का उपचार किया जा रहा है। वहीं, बुजुर्ग के स्वजन भी अस्पताल में पहुंच गए हैं। मामले की जांच शुरू हो गई है और कांगड़ा पुलिस छानबीन कर रही है।

यह बोले कांगड़ा थाना प्रभारी

पुलिस थाना कांगड़ा के प्रभारी विजय कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस मौके पर भेजी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घायल को स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ मेडिकल करवाया जा रहा है।

मंदिर अधिकारी बोले, घटना की जानकारी नहीं

मंदिर अधिकारी सुरेश शर्मा ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है। मंदिर पहुंच कर ही पूरी विस्तृत जानकारी दे सकते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...