नैहरनपुखर- आशीष कुमार
देहरा उपमंडल के तहत नैहरनपुखर मण्डपरा में स्थगित बी.एस.एन.एल. के टावर में डीआरयू कार्ड के चोरी होने से आस पास के क्षेत्र में सिग्नल ठप हो गया है। लाखों रुपए के डी.आर.यू. कार्ड चोरी हो जाने से पूरे क्षेत्र में बी.एस.एन.एल. उपभोक्ताओं में हाहाकार मच गई है।
परागपुर डिवीजन के एस.डी.ओ. अक्षय शर्मा ने बताया कि पिछले 2 सालों में नैहरनपुखर मण्डपरा स्थित टावर में तीसरी बार चोरी की घटना घटित हो चुकी है। वहीं डी.आर.यू. कार्ड की कीमत लगभग 4000 के करीब है। वहीं 6 कार्ड एक साथ चोरी हो जाने से भारतीय संचार निगम को लाखों का नुक्सान हुआ है।
एस.डी.ओ. अक्षय शर्मा ने बताया कि चोरी की शिकायत देहरा पुलिस को दे दी गई है। जहां तक इलाके में सिग्नल की बात है तो उच्च स्तरीय अधिकारियों के ध्यान में मामला लाया गया है शीघ्र की कार्ड मंगवा कर टावर चलाया जाएगा।