एचआरटीसी की खटारा बसों से सवारियां परेशान, ज्वाली के थप्पल में हाँफी निगम की बस
ज्वाली – अनिल छांगू
आखिरकार कब तक हिमाचल पथ परिवहन निगम खटारा बसों के सहारे चलता रहेगा और कब इन खटारा बसों के जगह-जगह खराब हो जाने से सवारियों को हो रही परेशानी से निजात मिलेगी।
गुरुवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला डिपो की 10:35 बजे धर्मशाला-नगरोटा सूरियां-जसूर मार्ग पर चलने वाली बस नगरोटा सूरियां-ज्वाली मार्ग के थप्पल स्थान में खराब हो गई, जिससे सवारियों को काफी परेशानी हुई।
बस के इंजन से अचानक धुआं निकला, जिसको देखकर सवारियां डर गईं तथा बस चालक ने बस को रोका। कुछ सवारियां लिफ्ट लेकर ज्वाली पहुंचीं तो कुछ पैदल ही करीबन साढ़े तीन किलोमीटर का सफर तय करके ज्वाली पहुंचे। लोगों ने सरकार व परिवहन विभाग से मांग की है कि लंबे रूटों पर नई बसें चलाई जाएं।

