शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) से संबंधित निजी और सरकारी बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन को एडमिशन पोर्टल खुल गया है।
इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन करना भी शुरू कर दिया है। विद्यार्थी छह जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तय समय पर आवेदन करने वाले विद्यार्थी बीस जून को विवि की ओर से आयोजित की जाने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा में हिस्सा ले पाएंगे।
विवि के डीएस और एडमिशन कमेटी के अध्यक्ष प्रो. बीके शिवराम ने बताया कि बीएड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को पोर्टल खोल दिया है। विवि इस बार सिर्फ अपने संबंधित निजी और सरकारी बीएड कॉलेजों के लिए ही प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित कर सीट आवंटन करेगा।
मंडी और शिमला यूनिवर्सिटी के बीच तय हुई परिधि के अनुसार अब विवि से सिर्फ 60 बीएड कॉलेज ही रह गए हैं। बीएड की शुरू हुई इस प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को इस बार बीएड की बड़ी हुई फीस के लिए भी जेब ढीली करनी पड़ेगी।
प्रदेश सरकार के फैसले के बाद दोनों विश्वविद्यालय नए सत्र से फीस की नई दरों को लागू करेगी, जिसको लेकर विश्वविद्यालयों ने पहले ही सरकार की अधिसूचना को अपना लिया है। इसको लेकर प्रोस्पेक्ट्स में भी जानकारी अपलोड की गई है।
छात्रों को इस बार पूरे कोर्स की 19,930 रुपये की अतिरिक्त फीस चुकानी होगी, जिससे फीस एक लाख 17 हजार तक हो जाएगी।