ऊना, अमित शर्मा
जिला ऊना के मैहतपुर गांव सनोली मजारा में बिना अनुमति 23, 24 व 25 अप्रैल को शादी व धाम आयोजित करने पर 5 परिवारों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उपतहसील मैहतपुर के नायब तहसीलदार सुरेंद्र ठाकुर व चौकी प्रभारी मैहतपुर रामलाल ठाकुर के नेतृत्व में इन शादियो में चेकिंग की तो पाया कि इन लोगों ने शादी की अनुमति नहीं ली थी। हालांकि शादी में नियमों का पालन किया था, लेकिन नियमानुसार डीएम एक्ट में शादी के लिए मंजूरी लेना आवश्यक है।
विवाह के लिए एसडीएम की मंजूरी के साथ साथ कोविड नियमों का पालन अनिवार्य है और मात्र 20 लोग ही शादी में शामिल हो सकते हैं। इस मामले में शादी की मंजूरी ही नहीं ली गई थी।
ऐसे में इन लोगों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की गई है। नायब तहसीलदार सुरेंद्र ठाकुर ने बताया पांच परिवारों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया है।