बिजली गिरने से 90 भेड़-बकरियों की मौत, वोह निवासी तीन पुहालों के थे मवेशी

--Advertisement--

छतरी मूला जोत में बिजली गिरने से 90 भेड़-बकरियों की मौत वोह निवासी तीन पुहालों के थे मवेशी, मौके का जायजा लेने के लिए वेटरीनरी अस्पताल रिडककमार टीम रवाना

शाहपुर – नितिश पठानियां 

इन दिनों आसान से लगातार अफत बरस रही है। इस तरह का एक नय मामला विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की ग्राम पंचायत हार बोह से लगभग 30 किलोमीटर दूर शिव दरूणी स्थित छतरी मूला जोत में पेश आया है।

यहां आसमानी बिजली गिरने से लगभग 90 भेड़-बकरी की मौत का समाचार है। ये सभी भेड़-बकरियां वोह निवासी लोगों की थी।

उप प्रधान पप्पू राम के बोल 

इसको लेकर ग्राम पंचायत हार वोह के उप प्रधान पप्पू राम ने बताया कि 28 जुलाई की रात को छतरी मूला जोत में बिजली गिरने से बीह निवासी पुहाल उत्तम चंद, बुद्धि सिंह और नाथो राम की लगभग 90 के करीब भेड़ बकरियां मर गई हैं। इस घटना की सूचना उक्त पुहालों ने फोन कर गांव में दी है।

उन्होंने बताया कि मौके का जायजा लेने के लिए ग्राम पंचायत हार वोह के वार्ड मेंबर सहित वेटरीनरी अस्पताल रिडककमार की टीम मौके का जायजा लेने के लिए रवाना हो चुकी है।

गनमती यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। इसके साथ बेटरीनरी अस्पताल रिडककमार की टीम की ओर से रिपोर्ट देने के बाद मुआवजे की प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...