कांगड़ा, राजीव जसवाल
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड इम्पलाईज यूनियन की प्रदेश कार्यकारणी के आवाहन पर हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड इम्पलाईज यूनियन इकाई कांगडा ने आज प्रधान आशीष कटोच, सचिव पंकज कुमार, जिला संगठन सचिव गुलशन कुमार तथा उपस्थित समस्त कर्मचारियों के साथ बिजली कर्मचारियों को सरकार द्वारा प्रथम श्रेणी कोरोना वारियर्स घोषित न करने के फैसले से नाराज़ होकर काले बिल्ले लगाकर अपना विरोध दर्ज किया। जिस में सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा साथ में अपने कार्य भी जारी रखे।
प्रधान आशीष कटोच ने बताया कि इस कोरोना महामारी के मुश्किल समय में भी बिजली कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं निरन्तर दी हैं और बिना किसी रूकावट के बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू रखा है, इस सब के बावजूद सरकार द्वारा बिजली कर्मचारियों के प्रति यह रवैया बेहद ही शर्मनाक है।
कर्मचारी यूनियन कांगडा इकाई ने सरकार से मांग की है कि बिजली कर्मचारियों को जल्द से जल्द प्रथम श्रेणी कोरोना वारियर्स घोषित किया जाए और वैक्सीन लगाने में भी प्राथमिकता दी जाए ताकि कर्मचारी एवं अधिकारी अपने काम का निर्वाह बिना किसी खौफ से कर सकें।
इसके साथ ही उन्होंने सरकार से सुरक्षा संबंधित उपकरण भी सभी कर्मचारियों को उपलब्ध करवाए जाने की मांग रखी।