बाली चौकी के 29 वर्षीय छपेंद्र की किडनी ट्रांसप्लांट के पश्चात दवाइयों के लिए कार सेवा दल ने किया सहयोग, हर महीने आता है ₹15000 का खर्चा है, 35 लाख के कर्जे में डूबे पिता धर्मदास
कुल्लू- मनदीप सिंह
धर्मदास बाली चौकी तहसील जिला मंडी के निवासी हैं। इनके परिवार में इनके दो पुत्र एक 29 वर्षीय छपेंद्र दूसरा अक्षय कुमार 20 साल तथा पत्नी के साथ रहते हैं। इनके 29 वर्षीय पुत्र छपेंद्र को किडनी मे समस्या है। जो कि पिछले 9 साल से चली आ रही है।
धर्म दास एक किसान परिवार से हैं। जमीन भी थोड़ी है। पुत्र की किडनी के इलाज काफी समय से पीजीआई में चल रहा है। किडनी ट्रांसप्लांट हो चुका है। किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद 2 साल तक ही पीजीआई में रहे। इसके बाद भी इन्हें हर महीने पीजीआई जाना पड़ता है।
बेटे के चेकअप के लिए इनका लगभग 2013 से 2022 तक का खर्चा 40 लाख के आस पास हो चुका है। ट्रांसप्लांट के समय केवल तीन लाख की धनराशि हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मिली। 2019 में 24 जुलाई को पीजीआई में ही ओ पॉजिटिव किडनी का इंतजाम हुआ और पीजीआई के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन करके किडनी ट्रांसप्लांट की गई।
परिवार में आई संकट की इस घड़ी में उनके रिश्तेदारों और गांव के लोगों तथा पंचायत द्वारा भी मदद दी गई। परंतु बीमारी ज्यादा समय से चल रही। अब ट्रांसप्लांट के बाद भी इस पुत्र की हर महीने दवाई टेस्ट में तकरीबन ₹15000 का खर्चा है। जो कि धर्मदास को अब उठाना बहुत ही मुश्किल हो गया है।
इन्होंने अपने जान पहचान वालों से काफी कर्जा भी ले रखा हुआ है। अभी भी इन्हें पुत्र की दवाइयों के लिए काफी सहयोग की जरूरत है। सोशल मीडिया के द्वारा धर्मदास को कार सेवा दल संस्था के बारे में जानकारी मिली और आज यह अपने बेटे के इलाज में लग रही दवाइयों को टेस्ट की मदद के लिए संस्था के ऑफिस पहुंचे ।
जहां पर इनकी समस्या को ध्यानपूर्वक सुना गया और दवाइयों वह टेस्ट के लिए दस हजार की सहयोग राशि धर्मदास को बेटे के इलाज के लिए दी गई।
इस नेक कार्य में संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह और सदस्य रणवीर ठाकुर सिंह मौजूद रहे। संस्था द्वारा आगे भी जरूरत पड़ने पर मदद की जाएगी।