ऊना, अमित शर्मा
सरकार द्वारा कैबिनेट में लिए फैसले के बाद बुधवार को मैहतपुर बसदेहड़ा प्रवेश द्वार से कोविड-19 जांच करने वाले कर्मचारी और पुलिस की टीम वहां से रात 12:00 बजे से हट गई है।
कैबिनेट में फैसला लेने के बाद पहली जुलाई को इंटरेस्टेड बसें चलनी है और दुकानों की समय अवधि भी बढ़ाई गई थी, लेकिन सारी बंदिशें पंजाब व हिमाचल सीमा से आज सुबह हटी हुई देखने को मिली है। वहां पर पुलिस के कर्मचारी बैठे हुए हैं जो पहले की तरह ड्यूटी दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि हमें रात 12:00 बजे आदेश मिले कि अब कोविड-19 पास चेक नहीं करने हैं, लेकिन वहां पर पुलिस जवान पहले की तरह से सामान्य ड्यूटी दे रहे हैं, लेकिन अब वहां पर किसी प्रकार की कोई जांच नहीं हो रही है। वहां पर जो कर्मचारियों के लिए बैठने के लिए टेंट व जांच करने के लिए व्यवस्था की गई थी, वह सुबह वहां से हटा दिए है।
जैसे पहले आने जाने की व्यवस्था बनी हुई थी, वैसे ही आज बुधवार सुबह देखने को मिली। लेकिन पंजाब से आने वाली बसें हिमाचल बॉर्डर पर ही सवारियों को उतार कर वापस जा रही हैं, वहीं हिमाचल के अंदर प्रवेश द्वार पर जो बस में सवार या पंजाब राज्य या दूसरे राज्य से आ रही है, वह हिमाचल में पैदल चलकर हिमाचल की बसों में अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं।
प्रवेश द्वार मैहतपुर में बिना किसी रोक-टोक के हिमाचल में गाडिय़ों को प्रवेश होने दिया जा रहा है। ऐसा आज देखने को प्रवेश द्वार पर पाया गया। लेकिन सरकार ने जो कैबिनेट में बंदिशें हटाने का फैसला लिया है, वह पहली जुलाई से था, लेकिन रात ही रात में किस फैसले के बाद सुबह होते होते सारी बंदिशे हटा दी गई।