देहरादून,अतुल उनियाल
जी हां अगर आप बारिश से परेशान है तो निश्चिंत हो जाइए अब आया है ऐसा ऐप जिससे आप अपने मन मुताबिक बारिश को रोक या फिर करवा सकते हैं यह हम नहीं बोल रहे यह बोल रहे हैं उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत जी के।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत जी का एक बयान कल रात से सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है जिसमें मंत्री जी बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि बारिश कम और ज्यादा करने के लिए ऐप बन चुका है और मंत्री जी कहते हैं कि वह इस ऐप की प्रेजेंटेशन को भारत सरकार को भी दिखाएंगे और यह ऐप अन्य राज्यों के काम भी आएगा।
मंत्री जी का यह बयान सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है और चुनावी वर्ष कांग्रेस को बना बनाया मुद्दा मिल चुका है उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी भी, धन सिंह रावत जी के बयान पर चुटकी लेते हुए नजर आ रहे हैं।