सिरमौर – नरेश कुमार राधे
नाहन शहर के बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। अचानक चक्कर आने से 22 वर्षीय युवती गिर पड़ी और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
मृतका की पहचान पूनम शर्मा (22) पुत्री विद्या दत्त शर्मा, निवासी धीरथ पंचायत बनेठी (नाहन) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पूनम किसी काम से नाहन आई थी। बस स्टैंड परिसर में इसी दौरान अचानक उसे चक्कर आया और वह गिर गई।
आस-पास के लोगों ने तुरंत उसे गंभीर हालत में नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि पूनम पहले से दिल की बीमारी से पीड़ित थी और इसी कारण इलाज करवाने नाहन आई हुई थी। उधर, सूचना मिलते ही युवती के माता-पिता भी अस्पताल पहुंच गए।
एएसपी योगेश रोल्टा के बोल
एएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।