
ऊना-अमित शर्मा
कलरुही में सवरियां उतारने के लिए खड़ी एचआरटीसी की बस के पीछे टकराने से स्कूटी सवार 22 वर्षीय एक युवक घायल हुआ है। घायल युवक की पहचान अंकुश कुमार निवासी मुबारिकपुर के रूप में हुई है। जिसे घायल अवस्था में अम्ब से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना किया गया। लेकिन स्वजन उसे उपचार के लिए किसी निजी अस्पताल में ले गए।
जानकारी के अनुसार अंकुश रविवार देर शाम अपनी स्कूटी पर अम्ब के वापस मुबारिकपुर जा रहा था। इस दौरान वह कलरूही पहुंचा, तो उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर वहां सवरियां उतारने के लिए खड़ी एक एचआरटीसी की बस के पिछले हिस्से से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में स्कूटी सवार अंकुश के सिर व मुंह पर गंभीर चोटें आ जाने की वजह से उसे उपचार के लिए अम्ब अस्पताल पहुंचाया गया।
उधर, एसडीपीओ अम्ब इल्मा अफरोज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कलरुही में हुए सड़क हादसे को लेकर सूचना मिली थी। लेकिन मौके पर पहुंची के सामने घायल युवक ने हादसे के संबंध में किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करवाने से इंकार कर दिया है।
