नदी में पुल न होने से खतरे में बच्चों की जान, बीते साल मलाणा डैम फटने से बह गया था पुल, अब 40 छात्रों सहित ग्रामीणों ने सरकार से रखी पुल की मांग
कुल्लू – हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के मणिकर्ण घाटी में बीते साल 1 जुलाई को मलाणा डैम फट गया था। मलाणा डैम फटने के चलते जहां सड़क को नुकसान हुआ। तो वही नदी किनारे कई गांव भी इसकी चपेट में आए। ऐसे में इस घटना के 1 साल बीतने के बाद भी मणिकर्ण घाटी के बलाधी गांव को जोड़ने वाला पुल आज तक नहीं बन पाया।
ऐसे में पुल न होने के चलते गांव के 40 छात्रों ने भी स्कूल जाना बंद कर दिया। हालांकि नदी को पार करने के लिए ग्रामीणों के द्वारा अपने स्तर पर एक पुलिया बनाई गई है। लेकिन अचानक नदी नालों का जलस्तर बढ़ने से उसे पुलिया के बहने का भी खतरा बन गया है।
ऐसे में बलाधी गांव के ग्रामीणों ने डीसी कुल्लू और प्रदेश सरकार से मांग रखी है कि जल्द यहां पर पुल की व्यवस्था की जाए।

