बर्गर पसंद नहीं आया तो युवक ने रेहड़ी वाले की कनपटी पर रख दी बंदूक

--Advertisement--

Image

व्यूरो, रिपोर्ट

थाना सदर के अधीन पड़ते गांव फोलड़ीवाल में बर्गर पसंद न आने पर कादियांवाली गांव के रहने वाले विनोद कुमार बिल्ला ने अपनी पिस्तौल निकाल ली। इतना ही नहीं बर्गर की रेहड़ी लगाने वाले रवि मसीह पुत्र पीटर मसीह को जान से मार देने की धमकी दे दी।

थाना सदर की पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले बलबीर कुमार काला के बेटे विनोद कुमार बिल्ला समेत 3 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जालंधर हाइट्स पुलिस चौंकी के प्रभारी जसवीर चंद जस्सी के मुताबिक रवि ने अपने दिए बयानों में कहा कि उसने शाम करीब सवा 7 बजे गांव के ही पीपल के नीचे अपनी बर्गर की रेहड़ी लगाई हुई थी। इसी दौरान बिल्ला व उसका एक और साथी रेहड़ी पर आए और उसने उन्हें बरगर दे दिया। बर्गर पसंद न आने पर बिल्ला ने उसे गालियां निकालनी शुरू कर दीं और बहस करते हुए वहां से दोनों चले गए।

कुछ देर बाद बिल्ला अपने और साथियों को लेकर गाड़ी में सवार होकर वहां आ गया। आते ही बिल्ला ने अपनी पिस्तौल निकाल ली और जान से मार देने की धमकी देते हुए कहने लगा कि अब वह उसका काम खत्म कर देगा। रवि मसीह ने कहा कि वह अपनी जान को खतरे में देखते हुए वहां से भाग गया।

बिल्ला और उसके साथियों ने उसका पीछा किया लेकिन लोगों की भीड़ एकत्रित होने पर हमलावर फरार हो गए। रवि ने कहा कि हमलावरों ने उसकी रेहड़ी भी तोड़ दी। उसने मौके पर बनी वीडियो की फुटेज भी पुलिस को सौंप दी है। पुलिस ने बताया कि वह फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड कर रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...