बोले, ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगी बेहतर सड़क सुविधा, 95 करोड़ हुए हैं स्वीकृत, डे बोर्डिंग स्कूल तथा स्टेडियम निर्माण के लिए भी कारगर कदम उठाने के दिए निर्देश।
शाहपुर – नितिश पठानियां
उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने शाहपुर उपमंडल के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के मौसम में राहत तथा पुनर्वास के कार्यों में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतें तथा बारिश से क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गों तथा पेयजल स्कीमों को भी त्वरित बहाल करवाएं ताकि लोगों को असुविधा नहीं झेलनी पड़े।
इसके साथ ही कृषि भूमि, मकान, दुकानें, सड़कों को हुए नुकसान का जायजा लेने तथा प्रभावित परिवारों को जल्द सहायता प्रदान करने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
सोमवार को उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने धर्मशाला शाहपुर में बरसात से हुए नुक्सान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार आम जनमानस के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है तथा इसी के दृष्टिगत राहत मैनुअल में भी कई बदलाव किए गए हैं ताकि प्रभावितों की बेहतर तरीके से पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सके।
शाहपुर विस क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 95 करोड़ हुए हैं स्वीकृत
इसके उपरांत धर्मशाला में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क तथा अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 95 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए हैं तथा इन सड़कों का निर्माण कार्य समयबद्व पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नियमित तौर पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें।
इस अवसर पर शाहपुर विस क्षेत्र के रैत में स्टेडियम निर्माण तथा डे बोर्डिंग स्कूल के निर्माण को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि युवाओं को बेहतर सुविधा मिल सके।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य अभियंता विकास सूद, एससी लोक निर्माण विभाग बीएम ठाकुर, अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार शर्मा, रवि भूषण एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल, एसडीएम शाहपुर करतार चंद, एसडीएम धर्मशाला मोहित रतन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण शाहपुर अंकज सूद, वीडीओ धर्मशाला अभिजीत, वीडी ओ रैत कमलजीत, डीएफओ दिनेश शर्मा, नायब तहसीलदार हार चकिया संजय शर्मा, आर ओ फॉरेस्ट सुमित शर्मा,उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय कुमार उपस्थित रहे।