बद्दी- सुभाष चंदेल
बद्दी पुलिस डीएसपी नवदीप सिंह के नेतृत्व में टीम ने भारी मात्रा में नकली बीड़ी पकड़ी। इस मामले में पुलिस ने दो विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नकली बीड़ी को कब्जे में लेने के बाद दोनों सप्लायरों के खिलाफ कॉपी राईट एक्ट व ट्रेड मार्क एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बद्दी में नकली सामान काफी मात्रा में बिक रहा है।
बीड़ी फैक्टरी ने बद्दी में उनके नाम पर नकली बीड़ी बेचने की शिकायत पुलिस को की थी। जिस पर डीएसपी नवदीप सिंह के नेतृत्व में बीड़ी के सप्लाई करने वाले विक्रेताओं की दुकानों पर धरपकड़ की। पुलिस ने बद्दी के चक्का स्थित सुरेंद्र कुमार के स्टोर से नकली बीड़ी के पांच व बिरला कंपनी के नजदीक राजेश कुमार सिंह के वेयर हाउस से दस बॉक्स बरामद किए। पुलिस ने पकड़ी गई नकली बीड़ी को कब्जे में लेने के बाद दोनों व्यापारियों को डिटेन किया है।
डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि दोनों व्यापारियों को पुलिस ने अपनी निगरानी में रखा। जांच के दौरान उन्होंने बताया कि यहां अन्य कंपनियों के ब्रांड का नकली सामान भी भारी मात्रा में बिक रहा है। यह सामान पंजाब, हरियाणा व दिल्ली से यहां पर आ रहा है। बीड़ी कंपनी का नकली सामान भी यहां पर आ रहा है। इस मामले में मुख्य सरगना कोई और है, पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार करेगी।