
03 मार्च 2022- परागपुर-आशीष कुमार
जसवां परागपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रक्षपाल शर्मा के नेतृत्व में समस्त जसवां परागपुर क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं ने प्रदेश सरकार से हिमाचल के तमाम पत्रकारों को अन्य राज्यों की तर्ज़ पर सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है। ग्रामीण क्षेत्रों व फील्ड में कार्य कर रहे तमाम पत्रकारों को एक समान फ़्री बस सुविधा, पेंशन, स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
प्रेस कल्ब अध्यक्ष रक्षपाल शर्मा ने कहा कि प्रत्येक पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर न्यूज़ रिपोर्टिंग करते हैं। ऐसे में छोटे एवं मझौले पत्रकारों को भी सरकार की ओर से सुविधा और सरंक्षण लाज़िमी है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है, वहीं एक पत्रकार जो ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों से खबरें संजोकर और फिर उन्हें अपनी कलम से शब्दों के रूप में ढालकर लोगों तक पहुंचाता है लेकिन सरकार की तरफ से उसे कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।
जसवां परागपुर क्षेत्र के पत्रकार बधुओं ने प्रदेश सरकार से पत्रकारों के लिए ठोस नीति बनाने की मांग के साथ-साथ सरकार से बजट में पत्रकारों का भी ध्यान रखने की बात कही है। वहीं प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि अन्य राज्यों की तर्ज पर पत्रकारों को दी जानी वाली सुविधाओं का प्रावधान हिमाचल में भी इसी बजट सत्र में करने की घोषणा करें।
