बकलोह- भूषण गुरुंग
बकलोह के आसपास क्षेत्रो मे कृष्ण जन्माष्टमी की काफी धूम रही| सुबह से ही मंदिरों को ककीरा दुल्हन की तरह सजाया गया। वही कालूगंज के प्राचीन नागेश्वरा धाम मन्दिर में पंडित रामप्रसाद शर्मा की अगुवाई मे सभी महिलाओं को पूजन करवाया गया। उसके बाद सभी महिलाओं द्वारा कन्या पूजन के बाद जल ग्रहण किया और उसके बाद भजन कीर्तन किया गया।
वही पाच साल की साइना गुरुग द्वारा भगवान श्री कृष्ण बन कर सभी के मन को मोह लिया और अन्य बच्चों द्वारा भी भगवान श्री कृष्ण वन कर अपनी प्रस्तुति दी । वही ककीरा के सबसे पुराना मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही ।वही ककीरा के रामेश्वराधाम मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही पंडित नवीन शर्मा के अगुवाई मे सभी लोगो को पूजन करवाया गया और भजन कीर्तन के ठीक 12 बजे कृष्ण जन्म के बाद पंडित नबीन शर्मा द्वारा भगवान श्री कृष्ण दूध दही शेहद से नहलाने के बाद उनकी आरती उतार कर पालने में डाल के झूले झुलाया गया।
पंडित नवीन शर्मा द्वारा भगवाम श्री कृष्ण जन्म में प्रकाश डालते हुए पूरी जानकारी दी। भगवान कृष्ण के आने के खुशी में रामेश्वराधाम मंदिर में पटाके फोड़ कर खुशिया मनाई और प्रसाद वितरण के बाद सुबह तक भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। और सुबह आरती के बाद सभी अपने अपने घरों में चले गए।