फौजी के नाश का कारण बना नशा, पहले नौकरी गई फिर बीवी और अब घर छूटा तो ठंड से हो गई मौत

--Advertisement--

Image

ऊना- अमित शर्मा

नशा किस कदर लोगों की जिंदगी बर्बाद करता है, इसका एक वाकया ऊना जिला में सामने आया है। ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की जोल पंचायत में बनाई गई वर्षाशालिका में एक युवक का शव बरामद हुआ है। बताया गया कि उक्त युवक बीती रात नशे में धुत्त होकर यहां-वहां भटक रहा था, जिसके बाद वीरवार सुबह उसका शव बरामद हुआ।

मृतक की पहचान विकास शर्मा पुत्र राम किशन शर्मा निवासी वार्ड नंबर-4 उपतहसील जोल जिला ऊना के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि विकास शर्मा पहले भारतीय सेना में सेवाएं देता था लेकिन नशे की आदत ने पहले उससे नौकरी छुड़वा दी और फिर पत्नी को भी छोड़ दिया। नौकरी व पत्‍नी के चले जाने के बाद वह लगातार नशे में रहता था और अक्सर घर में नशे की हालत में परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौच होता रहता था।

सूचना देने के बाद भी घरवाले नहीं आए लेने

मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम विकास खुरवाईं से जोल तक नशे की हालत में पहुंचा था। वहीं बस से उतरने के कुछ देर बाद वह सड़क पर गिर पड़ा था, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे उठाकर रेन शैल्टर में बिठा दिया। इसके साथ ही विकास के घरवालों को भी उसकी हालत के बारे में सूचित कर दिया लेकिन इसके बावजूद भी उसे कोई लेने नहीं आया। सारी रात नशे की हालत और ठंड में पड़े रहने की वजह से उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि विकास ने सुबह करीब साढ़े 7 बजे के बाद दम तोड़ा है। जमीन पर गिरने के कारण उसे चोटें भी आईं थीं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर परिवार के सदस्‍य उसे घर ले जाते तो शायद युवक की जान बच जाती। उधर, डीएसपी कुलविंदर सिंह का कहना है कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related