ज्वालामुखी, गुरुदेव राणा
ज्वालामुखी के लोगों के लिए एक बार फिर से सस्ती दरों पर दवाइयां देने वाली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की सरकारी दुकान ज्वालामुखी नागरिक अस्पताल परिसर में खुलने जा रही है।
बाकायदा इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आदेश मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने दुकान के लिए स्थान चिह्नित करके निगम को दे दिया है। जल्द ही निगम इस सस्ती दरों की दवाई की दुकान को शुरू कर देगा।
वहीं जयराम सरकार के जन हितैषी निर्णय से लोगों ने राहत की सांस ली है।
सरकार के इस फैसले के बाद ज्वालामुखी और चंगर क्षेत्र के करीब डेढ़ लाख लोग जो कि ज्वालामुखी अस्पताल पर निर्भर है उन्हें सस्ती दरों पर दवाई निगम की दुकान से मिल पाएगी।
करीब 10 साल पहले ज्वालामुखी अस्पताल के पुराने भवन में यह दुकान चलती थी लेकिन बंद रही अब दोबारा से यह दुकान खुलने जा रही है जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

