फिर खटाखट डाले गए ₹1500, अब 7300 और महिलाओं को मिले ₹4500, आप भी चेक कर लें अपना खाता

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार की तरफ से इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खातों में 1500 रुपये डालने का क्रम जारी है। अब प्रदेश के ऊना जिले में महिलाओं के खाते में तीन माह के 4500 रुपये एकमुश्त डाले गए हैं।

ऊना के हरोली के कांगड़ में बुधवार को सम्मान निधि वितरण समारोह हुआ। इसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्कू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित अन्य मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार, योजना के पहले चरण में ऊना जिले में सवा 7 हजार महिलाओं को यह राशि दी गई। करीब 3 करोड़ 27 जाख 60 हजार रुपये महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए गए।

सम्मान समारोह के दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को 1500-1500 रुपये देने का अपना वादा पूरा कर दिया है। बीजेपी प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही थी।

बीजेपी वाले महिलाओं को कहते थे कि 1500 रुपये के लिए फॉर्म भरने में अपना समय बर्बाद ना करें लेकिन जिला के जिन लोगों ने राज्य सरकार पर विश्वास जताया, उन्हें जून की तिमाही के 4500-4500 रुपये एकमुश्त खाते में डाले गए हैं।

जो भी हकदार, उन सभी को मिलेगी सम्मान निधि

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार पार्टी की पहचान देख कर पैसे नहीं डालती। महिला किसी भी पार्टी की हो प्रत्येक पात्र महिला 1500 रुपये की हकदार है और उनके खाते में पैसे डाले जा रहे हैं।

प्रदेश सरकार ने जब 1 अप्रैल से प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपये डालने का कार्य आरंभ किया था, तब विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने इसमें अड़ंगा लगवा दिया और उनकी शिकायत पर चुनाव आयोग ने 15 सौ रुपये को महिलाओं के खाते में डालने पर रोक लगा दी थी।

हरोली की साढ़े 5 हजार महिलाओं को 2.50 करोड़

उप मुख्यमंत्री ने हरोली की जनता का आभार जताते हुए कहा कि हरोली क्षेत्र की जनता ने उन्हें लगातार 25 वर्षों से सेवा करने का मौका दिया है। जिले की करीब सवा 7 हजार लाथार्थियों में से करीब साढ़े 5 हजार लाभार्थी महिलाएं अकेले हरोली क्षेत्र की ही हैं। उन्हें समारोह में 4500-4500 रुपये प्रदान करते हुए करीब 2.50 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।

ये रहे उपस्थित

कांगड़ में हुए इस समारोह में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके अलावा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल तथा चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू भी उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...