प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने उठाई जांच और सख्त करवाई की मांग, मेला राम चंदेल और देवव्रत यादव ने भी खोला फर्जी पत्रकार के खिलाफ मोर्चा
बद्दी/नालागढ़ – रजनीश ठाकुर
बीबीएन में फर्जी पत्रकार मामले को लेकर आज प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने एसपी बद्दी को शिकायत सौंपकर जांच औऱ करवाई की मांग उठाई।
जानकारी देते हुए प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय चंदेल ने बताया के पिछले कुछ महीनों से बद्दी में एक फर्जी पत्रकार एक युवती के साथ आता है औऱ उद्योगों की कमियों का बहाना लगाकर पैसों की उगाही करता है।
जीरकपुर से आने वाला यह पत्रकार उद्योगपतियों और मैनेजमेंट के साथ बदसलूकी करता है और रात को नशे में धुत होकर उनसे गाली गलौच करता है।
उधर भामस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल ने बताया कुछ दिन पहले दीपक शर्मा नाम का यह ठग पत्रकार धागा मिल में आया था ओर उन्होंने इसे व इसके साथ आने वाली युवती उद्योग से भगाया था। यह लोग बहुत बड़े ब्लैकमेलर हैं और इन्होंने उद्योगों को परेशान करके रखा है। मेला राम चंदेल ने पुलिस प्रशासन से इस बाबत जांच और सख्त करवाई की उठाई।
वहीं उद्योगों के लीगल एडवाइजर देवव्रत यादव ने बताया के जीरकपुर से आने वाले इस फर्जी पत्रकार ने कई उद्योगों से उगाही की है और इसके साथ आने वाली युवती भी उद्योग मालिकों को धमकियां देती है के तुम्हारी शिकायत एसपी बद्दी और 4 विभागों को करेगी के तुम लोगों ने मेरे साथ छेड़छाड़ की। इन दोनों ने कई उद्योगों को धमकाकर पैसा वसूला है।
देवव्रत यादव ने पुलिस प्रशासन से इनके खिलाफ सख्त करवाई की मांग उठाई और पेजा द्वारा उठाये गए कदम की भी सराहना की। उधर डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी।