प्रयागराज से लेकर मध्य प्रदेश तक जाम का असर, संगम स्टेशन 14 फरवरी तक के लिए बंद

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

प्रयागराज महाकुंभ में महाजाम लग गया है। गाडिय़ां इतनी हैं कि लोगों का सरकना भी मुश्किल हो गया है। महाजाम के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ भी लगातार बढ़ रही है। प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने प्रयागराज संगम स्टेशन को 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया है।

बता दे कि लोगों को जिला को बॉर्डर से ही लौटाया जा रहा है। आलम ऐसा है कि महाजाम का असर मध्य प्रदेश के रीवा जिले तक दिख रहा है। भीड़ के बीच कई लोग गाडिय़ोंं में ही फंस गए हैं, जिसके चलते बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बोल

उधर, मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिले रीवा में जाम में फंसने के बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रशासन को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं।

सीएम ने कहा है कि क्षेत्र अंतर्गत सभी जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि तुरन्त श्रद्धालुओं सहित सभी प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए।

इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, साथ ही इस क्षेत्र अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री ने सुजानपुर में किए 43.64 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास

हिमखबर डेस्क  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर...

डोल के भनसुआ में लगा बोरबेल, स्थानीय लोगों ने कहा थैंक्स

डोल के भनसुआ में लगा बोरबेल, स्थानीय लोगों ने...

लेदा में आवारा कुतो का आतंक, दर्जनों भेड बकरियों को मार कर बना चुके अपना निवाला

लेदा में आवारा कुतो का आतंक, दर्जनों भेड बकरियों...

बीएड में प्रवेश के लिए HPU के सीडीओई ने जारी किया काऊंसलिंग शैड्यूल

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के सैंटर...