प्रधानमंत्री आवास योजना से छूटे हुए पात्र परिवारों को मिलेंगे मकान – उपायुक्त

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने आज जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वंचित पात्र परिवारों को एक मुश्त मकान मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला चंबा में वर्ष 2018 में आवास प्लस ऐप के माध्यम से वंचित परिवारों के सर्वेक्षण किए गए थे जिसमें पात्र परिवारों को सरकार द्वारा आवंटित लक्ष्यों के आधार पर मकान मुहैया करवाए गए।

उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अभी तक लगभग 18,000 परिवार ऐसे हैं जिन्हें मकान प्राप्त नहीं हुए  हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि उन परिवारों को मकान उपलब्ध करवाए जाएं जिन्हें इस योजना का लाभ आज तक प्राप्त नहीं हुआ है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से केवल उन्हीं परिवारों को पंजीकृत किया जाएगा जो कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र होंगे तथा आवास प्लस 2018 की सूचि में उनका नाम होगा। उन्होंने कहा कि  परिवारों की पंजीकरण की प्रक्रिया जिला भर में शुरू कर दी गई है अतः समस्त पात्र परिवारों से अनुरोध है कि वह संबंधित पंचायत या विकासखंड में जाकर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित बनाए।

उन्होंने बताया कि आवास प्लस पोर्टल पर अपलोड किये गए परिवारों की सूचि संबंधित पंचायतों में उपलब्ध रहेगी  तथा पंजीकरण की प्रक्रिया 5 से 11 सितंबर तक चलेगी। अतः पात्र परिवार अपने दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड, बैंक खाते का विवरण (पासबुक की फोटो कापी) इत्यादि के साथ सम्बंधित विकास खण्ड में अपना पंजीकरण 11 सितंबर से पहले करवाना सुनिश्चित करें।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...