शिमला, जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में दो दिन हुई हलकी बारिश व पहाड़ाें पर बर्फबारी से गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। आगामी दो दिनों के दौरान भी प्रदेश में बारिश व आंधी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुयार 4 व 5 मई को प्रदेश के चार जिलों में आंधी व आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
4 मई को सोलन और सिरमौर जबकि पांच अप्रैल को कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिमौर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी व वर्षा जबकि निचले क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर वर्षा की संभावना है। बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर करीब दो डिग्री तक की गिरावट आई है।
प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी के साथ शिमला व अन्य स्थानों पर जमकर बारिश और आसमानी बिजली गिरी। ओलावृष्टि के कारण शिमला सहित कई अन्य स्थानों पर फलदार पौधों और सब्जियाें को नुकसान पहुंचा है। रविवार को शिमला में बरसात जैसी बारिश को देख लोग हैरान रह गए।