पोती को गोद में लेकर जा रहे व्यक्ति पर सांड ने किया हमला, गंभीर हालत में पहुंचाए टांडा

--Advertisement--

टंग तथा समीपवर्ती क्षेत्रों में बेसहारा पशुओं की दहशत, सांड के हमले के बाद लोगों में दहशत का माहौल

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश में सड़क पर घूमते पशु खतरा बनते जा रहे हैं। सड़क पर जहां यह हादसों का कारण बन रहे हैं तो वहीं राहगीरों पर भी हमला कर रहे हैं। जिला कांगड़ा के टंग योल तथा समीपवर्ती क्षेत्रों में इन पशुओं के आतंक से हर कोई परेशान है।

गत दिवस टंग स्थित शिव मंदिर के पास एक सांड ने व्यक्ति पर हमला कर दिया। स्थानीय निवासी विश्वजीत सिंह अपनी पोती को गोद में लेकर घर लौट रहे थे, तभी सांड ने उन पर हमला कर दिया। यह हमला पूरी तरह से बिना किसी उकसावे के हुआ।

सांड ने दोनों को जोरदार तरीके से टक्कर मारी, जिससे वे ज़मीन पर गिर गए। घटनास्थल पर मौजूद संगम शर्मा और उनके बेटे ने घायलों को तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पाल पहुंचाया। डॉक्टरों ने आपातकालीन विभाग में दोनों का तुरंत उपचार शुरू कर दिया है।

बच्ची के कंधे में फ्रैक्चर पाया गया है, जबकि विश्वजीत सिंह भी टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं और चोटों व मानसिक सदमे से उबर रहे हैं। यह उल्लेखनीय है कि यही सांड इससे पहले भी कई बार क्षेत्र में लोगों पर हमला कर चुका है, जिससे कई लोग घायल हो चुके।

वहीं गुरु द्रौणाचार्य सोसायटी के ललित शर्मा और वीएन रैणा ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि टंग में राधा कृष्ण मंदिर के समीप खाली भूमि पर गोसदन का निर्माण किया जाए, क्योंकि यहां वेटरनरी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मासिस्ट का संस्थान भी है, जिससे पशुओं की अच्छी देखभाल हो सकती है।

पंचायत प्रधान संतोष कुमार के बोल

पंचायत प्रधान संतोष कुमार ने बताया कि इस संबंध में कई बार जिला प्रशासन को‌ अवगत करवाया गया। लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। उन्होंने प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...