पोकलेन से ब्यास का सीना छलनी, वह दिन भी दूर नहीं जब किसी पत्रकार पर हो जाए जानलेवा हमला

--Advertisement--

इंदौरा में दिन-रात हो रहा अवैध खनन, प्रदेश सरकार को करोड़ों की चपत

हिमखबर डेस्क

इंदौरा में अवैध खनन का कार्य अपने चरम पर है परन्ंतु पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई का भी इन्हें कोई भय नहीं है। वहीं खनन विभाग भी इन खड्डों व नदियों में गहराई तक किए गए खनन पर कार्रवाई करने से मुंह फेरे हुए है। जबकि अगर उस जगह की गहराई को मापा जाए तो खनन माफिया करोडों का चूना सरकार को लगा चुका है।

अधिकतर क्रशर उद्योग मालिक राजनीतिक पहुंच रखते है इसी करण इन को किसी का डर नही ंरहता। तभी तो सरेआम दिन में ही अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। वैसे तो प्रदेश सरकार ने सरकारी भूमि पर खनन करने पर पाबंदियां लगा रखी हैं।

ताज़ा मामला इंदौरा गांव का है। जिसकी शिकायत स्थानीय पंचायत के प्रधान भूपाल कटोच ने सोशल मीडिया ऐप पर की थी कि उनके क्षेत्र में लगे स्टोन क्रशर लोगो के लिए परेशानी का सबब बन रहे है। पुलिस यदि रात को इनका चालान करती है तो यह दूसरे दिन फिर खनन करने पहुंच जाते हैं।

ब्यास नदी से लगभग 100-150 मीटर दूरी पर स्थित यह क्रशर फिर से नदी के बिलकुल विचों बीच अपनी बड़ी बड़ी पोकलेन लगाकर अवैध खनन करने में जुट जाते हैं। आलम यही रहा तो वह दिन भी दूर नहीं जब किसी पत्रकार पर जानलेवा हमला हो जाए।

एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर के बोल

जब इस विषय में एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वालो को क़तई बख्शा नहीं जाएगा। यदि कोई क्रशर बार बार एक ही शिकायत के लिए पकड़ा जाता है तो मैं सरकार से उनके ख़िलाफ़ लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश करूंगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...