सिरमौर – नरेश कुमार राधे
कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता और उद्योग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के निजी मीडिया कोऑर्डिनेटर टिंकू जिंटा के दुखद निधन का समाचार मिला है।
हरिपुरधार में बीती रात पैर फिसलने से वे गहरी खाई में गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
टिंकू जिंटा हाल ही में मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के साथ 15 अगस्त के कार्यक्रम में हिस्सा लेने लाहौल-स्पीति के दौरे पर भी गए थे। उन्होंने मंत्री अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
पूर्व में जिला सिरमौर युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज रह चुके टिंकू जिंटा गिरिपार के लाधी क्षेत्र के जरवा के रहने वाले थे। पार्टी के प्रति उनकी कर्मठता और संघर्षशीलता के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
उनका निधन शिलाई कांग्रेस के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई करना बेहद मुश्किल है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों में इस घटना से गहरा शोक व्याप्त है।
उनके निधन से पार्टी को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई करना मुश्किल है। भगवान से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुखद घड़ी में शक्ति दें।
उधर,एक अन्य जानकारी के मुताबिक शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए संगड़ाह अस्पताल लाया गया। हालांकि हादसे के कारणों को लेकर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन आशंका जाहिर की जा रही है कि फोन सुनने के दौरान हादसा हुआ। हरिपुरधार हेलीपैड के समीप की बताई जा रही है घटना।
दिवंगत टिंकू बेहद ही मिलनसार स्वभाव के थे। पार्टी सहित स्थानीय विधायक व मंत्री हर्षवर्धन चौहान की कार्यशैली को जनता के सामने लाने में अनुकरणीय योगदान देते थे। उधर,राजनीतिक हल्को में दिवंगत टिंकू ज़िंटा को श्रद्धा सुमन सुमन अर्पित किये जा रहे है।
अपने साथ टिंकू ज़िंटा की तस्वीर को शेयर करते हुए विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि शिलाई युवा कांग्रेस सोशल मीडिया इंचार्ज व उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के निजी सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर टिंकू जिंटा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करता हूं। उन्होंने भगवान से उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना भी की है।