शाहपुर – नितिश पठानियां
पूर्व सैनिक लीग शाहपुर यूनिट की ओर से लीग दफ्तर में शुक्रवार को शाहपुर के एसडीएम करतार चंद को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उनका तबादला अब आरटीओ देहरा के रूप में हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लीग अध्यक्ष कर्नल जय सिंह बीएस एम ने की।
इस मौके पर कर्नल जय सिंह ने करतार चंद को सम्मानित किया और लीग की तरफ से उनका बधाई भी दी। इस दौरान चायपान की भी व्यवस्था की गई। इस मौके पर शाहपुर के एस एच ओ राजिंदर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने पूर्व सैनिकों को सहयोग का आश्वासन दिया।
लीग के अध्य्क्ष ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस लीग कैंटीन स्थित दफ्तर में मनाया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों सहित वीर नारियों, विधवा माता बहनों और पूर्व सैनिकों से आह्वान किया कि 26 जनवरी को सुबह 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएं।
ये रहे उपस्तिथ
कार्यक्रम में सचिव रत्न चंद, प्रेस सचिव सुरिंदर पटियाल, जनमेज सिंह, अमर सिंह, संतोष कुमार, रमेश चंद, अमर सिंह, लोकेश नाग, विजय कुमार और प्रीतम सिंह सहित लीग के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

