नालागढ़, सुभाष चंदेल
नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने उपमंडल नालागढ़ में गेंहू खरीद केंद्र का शुभारंभ किया था। जिसका की आज पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने आज अनाज मंडी का निरक्षण किया। उन्होंने बताया कि एक 1 मई से अनाज मंडी नालागढ़ में गेहूं की फसल की खरीद शुरू कर की गई।
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को कुछ कमियों को दूर करने के आज सकत निर्देश दिए ताकि जनता को किसी भी प्रकार की कोई दिकत का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीवीएन के एक दिवसीय दौरे पर आए तो उनको अपना ज्ञापन सौंपा था, जिसमें नालागढ़ में गेहूं खरीद केंद्र खोलने की मांग उठाई थी।
इस मांग पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद बीते दिनों कृषि विभाग और एफसीआई के अधिकारियों ने भी बद्दी नालागढ़ का दौरा किया था और कुछ स्थानों को चयनित किया था। जिसके बाद अनाज मंडी नालागढ़ में गेहूं की खरीद के कार्य को शुरू करवा दिया गया ।
इस आशय की जानकारी देते हुए नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने कहा कि यह जनता की बहुत बड़ी समस्या थी जिसका की अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से समाधान करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नालागढ़ के एक दिवसीय दौरे के दौरान विधायक के एल ठाकुर ने किसानों की गेहूं की खरीद की समस्या को उठाया था और मुख्यमंत्री ने तुरंत बाद से नालागढ़ में अनाज मंडी गेहूं खरीद केंद्र शुरू करने के लिए एफसीआई और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे।
उन्होंने कहा कि नालागढ़ के किसानों को अपनी गेहूं बेचने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो गया है । उन्होंने कहा कि 1 मई से गेहूं की फसल को किसान नालागढ़ अनाज मंडी में दे रहे हैं वह प्रतिदिन 800 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा रही है और ठाकुर ने बताया कि पिछले कल तक 121 किसान भाईयों से 4373 किवंटल गेंहू खरीद कर ली गई हैं और आगे भी गेहूं की खरीद जारी है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तुरंत बाद पूरा एफसीआई और कृषि विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ नालागढ़ आए थे वह नालागढ़ में कुछ स्थानों का निरीक्षण भी किया था।
उन्होंने कहा कि शनिवार से ही नालागढ़ अनाज मंडी में ही गेहूं ख़रीद शुरू कर दी गई है और बाद में धान आदि की भी खरीद शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नालागढ़ क्षेत्र पंजाब से सटा होने की वजह से यहां के किसान पंजाब की मंडियों में गेहूं भेजते थे। गेहूं को भेजने के लिए किसानों से पंजाब की मंडियों में पंजाब की जमीन की फर्द मांगी जाती थी।
इसके अलावा पंजाब का खाता नंबर ताकि किसानों के खाते में पैसे डाले जा सके लेकिन हिमाचल के किसान अपनी फर्द ना दे पाने के कारण अपनी फसल नहीं बेच पा रहे थे। उन्होंने कहा कि मंडी में 1975 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं को खरीदा जा रहा था । वह किसानों के अकाउंट में सीधी राशि पड़ रही है और गेहूं को साफ करने का खर्च भी सरकार द्वारा किया जा रहा है।
जबकि आम व्यापारी वर्ग किसान भाईयोंसे 1800 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीद करते थे। इसके चलते पहले घाटे की मार झेल रहे किसानो को अपनी फसल को कम दामों में बेचना पड़ता था लेकिन अब नालागढ़ में खरीद शुरू होने से किसानों की दिक्तों का समाधान हो गया है। पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने बताया कि फिलहाल अनाज मंडी में खरीद का कार्य शुरू किया गया है बाद में इसे यहां कम जगह होने के कारण इसे प्लासडा में चयनित की गई भूमि पर अनाज खरीद केंद्र खोला जाएगा ।
पूर्व विधायक ने कहा कि यह क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। इसके खुलने से जनता को अपने अनाज को बेचने के लिए अब इधर-उधर नहीं भटकना पड़ रहा है। इसके लिए हमारे क्षेत्र की जनता अब मंडी खोलने से बहुत खुश हैं और अपने अनाज को यहां पर आकर अपनी बदल के अनुसार यहां पर आकर गेंहू को बेच रहे हैं ।
इस मौके पर एफसीआई ओर कृषि विभाग से गंगाराम भारद्वाज , जितेंद्र सिंह , सुभाष शर्मा,किसान संघर्ष समिति नालागढ़ के प्रधान गुरचरण सिंह चन्नी, हरबस सिंह पटियाल, पूर्व प्रधान अवतार सिंह, प्रधान पुनीत कौशल, टेकचंद चंदेल, परमजीत सिंह, जय प्रकाश , पूर्व प्रधान हरभजन सिंह, बसंत शर्मा, प्रधान नसीब चौधरी , गुरनाम सिंह,सर्वजीत चौधरी, बलजिंदर सिंह वह अन्य किसान भाई वह अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।