पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर के बेटे दीपांकर कंवर को मारने की धमकी, मामला दर्ज

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे वीरेंद्र कंवर के बेटे दीपांकर कंवर को मारने की धमकी मिली है। मामले को लेकर पूर्व मंत्री के बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

पूर्व मंत्री के बेटे ने परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रैंसरी निवासी रोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर के बेटे दीपांकर कंवर ने बताया कि रोहित उर्फ रॉकी निवासी रैंसरी ने मारने की धमकी दी है। साथ ही परिवार के लिए अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। इससे पहले भी कई बार धमकी दे चुका है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि बीते शनिवार को लोक निर्माण विभाग कार्यालय बंगाणा पर जब टैंडर में हुई अनियमिताओं की शिकायत करने पहुंचा, तो रोहित अपने साथियों को लेकर वहां पहुंचा और उसका रास्ता रोककर मारने की कोशिश करने लगा। मामले को लेकर पूर्व प्रधान के बेटे ने पुलिस के पास शिकायत दी है।

डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर के बोल 

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर रॉकी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related