ऊना, अमित शर्मा
अम्ब पुलिस ने मुबारिकुपुर के दौलतपुर रोड़ पर एक ट्रक से अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप पड़कने में सफलता हासिल ही है। उक्त अवैध शराब को ले जा रहा ट्रक चालक अजय कुमार पुत्र चौधरी रमन निवासी सौंडा तहसील बाड़ी तहसील जसवां जिला कांगड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करके ट्रक सहित उसमें बरामद शराब को जब्त कर लिया है।
बताया जा रहा है कि रात 11:00 बजे के करीब अम्ब पुलिस की एक टीम मुबारिकपुर की तरह गश्त पर थी। इस दौरान मुबारिकपुर से थोड़ी दूर दौलतपुर रोड़ पर उन्होंने एक ट्रक को जांच के लिए रोका। जांच करने पर पुलिस के सामने आया कि उस ट्रक में अवैध रूप से ले जा रही 206 पेटियां देसी शराब की लोड थी। पुलिस पूछताछ में आरोपित चालक ट्रक में लोड उक्त शराब का न कोई लाइसेंस और न ही कोई वैध परमिट या दस्तावेज पेश कर पाया। इस सूरत में पुलिस ने गाड़ी सहित शराब को जब्त कर लिया।
उधर, डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एक ट्रक से अवैध देसी शराब की 206 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करके शराब सहित ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है कि आरोपित इतनी बड़ी शराब की खेप कहां से लेकर आ रहा था और इसकी डिलीवरी किस जगह करनी थी।