
ऊना- अमित शर्मा
पुलिस ने कार सवार दो युवकों को 4.80 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा है। दोनों आरोपित युवक कुलविंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र सतपाल सिंह व गगनदीप उम्र 32 वर्ष पुत्र गुरचरण सिंह निवासी ठगाण कलां माडल टाऊन जिला होशियारपुर के रहने वाले हैं।
मामले की पुष्टि थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने चिट्टे की खेप के साथ पकड़े गए दोनों आरोपित युवकों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को एएसआई परवेश कुमार की अगुवाई में पुलिस थाना अम्ब से एक टीम रविवार देर शाम को अप्पर अंदौरा की तरफ गश्त पर थी। इसी दौरान बणे दी हट्टी की तरफ से पीबी-07-बीटी-7744 नंबर सफेद रंग की एक मारूति स्वीफट कार अम्ब की ओर आई। पुलिस ने जब रूटीन चेकिंग के लिए कार में सवार युवकों को रुकने के लिए कहा तो आरोपित युवक घबरा गए और कार को वापिस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे।
इसपर पुलिस ने टीम ने फौरन हरकत में आते हुए आरोपितों को कार समेत मौके पर ही दबोच लिया। शक के आधार पर जब पुलिस ने आरोपितों की तलाशी लेने के बाद कार की तलाशी ली तो चालक की साथ वाली सीट की पिछली तरफ सीट कवर की जेव मे पोलीथीन में छिपाकर रखा हुआ 4.80 ग्राम चिट्टा पुलिस को बरामद हुआ।
उधर, पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने रविवार रात को गश्त के दौरान कार सवार होशियारपुर पंजाब के दो युवकों को 4.80 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि वे लोग चिट्टे को किस मकसद से यहां लाए थे।
