पुलिस ने इनोवा गाड़ी से 45 हजार मिलीलीटर देसी शराब की खेप बरामद की

--Advertisement--

Image

ऊना-अमित शर्मा

जिला मुख्यालय से अम्ब को जाने वाले मार्ग पर सदर पुलिस थाना की टीम ने एक इनोवा गाड़ी से 45 हजार मिलीलीटर देसी शराब की खेप बरामद की। आरोपित की पहचान शम्मी कुमार निवासी वार्ड नंबर 5 वहडाला के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके शराब समेत गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसकी पुष्टि जिला के एएसपी प्रवीण धीमान ने की है। उन्होंने कहा कि आरोपित से पूछताछ करने पता लगाया जाएगा कि शराब कहां से लाया था और किसे सप्लाई देनी थी। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल इंद्र कुमार की अगुवाई में ऊना-अम्ब मार्ग पर रात्रि गश्त के दौरान नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान झलेड़ा की तरफ से ऊना की तरफ आ रही एक इनोवा गाड़ी को जांच के लिए रोका।

पुलिस ने जब गाड़ी की डिक्की को जांच करने के खुलवाया तो उसमें 45 हजार मिलीलीटर शराब बरामद की। पुलिस ने जब आराेपित से शराब का परमिट के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शराब समेत वाहन को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related