हिमखबर डेस्क
हमीरपुर जिला पुलिस को चालान काटने की इतनी जल्दी थी कि जल्दी के चक्कर में एक डिजिट गलत डालकर सारा मामला की गड़बड़ कर दिया। कारनामा स्कूटी वाले ने किया और चालान फौजी की गाड़ी का हो गया, जोकि तीन सालों से चंडीगढ़ में खड़ी हुई है। फौजी ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाकर चालान को रद्द करवाने और कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
फोटो स्कूटी की, चालान कार का
मंडी जिला के दुदर गांव निवासी हरीश कुमार सेना में कार्यरत हैं और बीते तीन वर्षों से चंडीगढ़ में सेवाएं दे रहे हैं। हरीश की स्विफ्ट कार (HP 33E 5649) भी चंडीगढ़ में ही खड़ी है। 22 जनवरी को हरीश को चालान का मैसेज आया। हरीश ने देखा कि उसकी कार का हमीरपुर के जिला के भूम्पल में ओवरस्पीड का चालान हुआ है।
चालान पर बाकायदा फोटो भी लगी थी, लेकिन यह फोटो उसकी कार की नहीं बल्कि स्कूटी की थी। फोटो में स्कूटी का नंबर भी साफ दिखाई दे रहा है। स्कूटी का (HP 33E 5643) है जबकि पुलिस ने 5649 का चालान काटकर भेज दिया है।
चालान काटने वाले की गलती
इस पूरे मामले में चालान काटने वाले की गलती ही सामने आ रही है जिसने 5643 की जगह 5649 कर दिया। हालांकि नम्बर बदलने के कारण सामने डिटेल भी कार की आ गई थी, जिसे शायद चालान काटने वाले ने चेक ही नहीं किया और स्कूटी की फोटो लगाकर कार का ही चालान कर दिया। बहरहाल हरीश कुमार ने इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है।

