पठानकोट- भूपिंद्र सिंह राजू
एक वर्ष पहले हुई मामूली कहा सुनी को लेकर बीती रात शहर के अबरोल नगर में एक युवक की तेजधार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या करने की सारी वारदात सी.सी टीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सी.सी टीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि दो लडक़े आपस में किसी बात को लेकर बहस कर रहे हैं, इसी बीच वहां खड़ी कारों के पीछे से एक युवक तेजधार हथियार हाथों में लेकर आया तथा उसने एक युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी।
मृतक राहुल के रिश्तेदारों का कहना है कि मृतक की कुछ महीने पहले गली में गौबर डालने को लेकर कहा सुनी हुई थी। जिसकी रंजिश के चलते आरोपियों द्वारा बीती रात उसकी हत्या कर दी।
इस बावत पुलिस का कहना है कि उनकी ओर से मौके पर पंहुच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है तथा उनकी ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपियों का तलाश जारी है।