पी.एम. श्री विद्यालय रायपुर ने जिला स्तरीय सांस्कृतिक टूर्नामेंट व कला उत्सव में मचाया धमाल

--Advertisement--

विद्यार्थियों ने एकांकी नाटक, भाषण व वाद्यवृंद में झटके प्रथम स्थान — राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बनाई जगह

चम्बा – भूषण गुरुंग

पी.एम. श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय अंडर-19 छात्र एवं छात्रा वर्ग के संस्कृत सांस्कृतिक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान प्राप्त किए। यह टूर्नामेंट पी.एम. श्री राजकीय कन्या विद्यालय, चंबा में 12 से 15 अक्तूबर 2025 तक आयोजित किया गया।

विद्यालय की छात्राओं ने वाद्यवृंद में प्रथम स्थान, लोक नृत्य, समूह गान, श्लोक उच्चारण एवं एकल गान में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्र वर्ग के विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता एवं एकांकी नाटक में प्रथम स्थान, वाद्यवृंद में द्वितीय स्थान तथा श्लोक उच्चारण में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सांस्कृतिक टूर्नामेंट के साथ-साथ विद्यालय के विद्यार्थियों ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा में आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय की एकांकी नाटक टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन सुनिश्चित किया।

🎤 प्रधानाचार्य का विद्यार्थियों को आशीर्वाद

विद्यालय की प्रधानाचार्य राजकुमारी ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों, संगीत प्रवक्ता श्रीमती मीनल गंडवाल जी एवं समस्त स्टाफ की सराहना करते हुए कहा हमारे विद्यार्थियों ने मेहनत, समर्पण और टीम भावना का जो परिचय दिया है, वह पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। हमें उम्मीद है कि वे राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएँगे।प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी तथा आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों के लिए साक्षात्कार 27 को

हिमखबर डेस्क  एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड...

धर्मशाला में 30 अक्तूबर से लेकर 02 नवंबर के बीच किया जाएगा फिल्म महोत्सव का आयोजन: शिल्पी बेक्टा

हिमखबर डेस्क  एडीएम शिल्पी बेक्टा ने आज धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म...