पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह का उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम द्वारा निरीक्षण, विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण की प्रेरणा”
चम्बा – भूषण गुरुंग
केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम के उपायुक्त वरुण मित्र ने गुरुवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह का निरीक्षण किया। विद्यालय में उनका स्वागत कब, बुलबुल, स्काउट-गाइड और एनसीसी कैडेटों द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने पौधा भेंट कर उपायुक्त महोदय का हरित स्वागत किया।
उपायुक्त महोदय के स्वागत में, विद्यालय के नन्हे-मुन्हे विद्यार्थियों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे देखकर उपायुक्त महोदय अभिभूत हो गए। इसके बाद, उन्होंने विद्यालय की प्रार्थना सभा का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने साइबर क्राइम पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसे सभी ने सराहा।
निरीक्षण के दौरान, उपायुक्त महोदय ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से संवाद करते हुए कहा कि इस तकनीकी युग में हमें अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे देश के भविष्य निर्माता हैं और उन्हें सशक्त बनाने की आवश्यकता है, ताकि वे देश को विश्व में अग्रणी बना सकें।
उपायुक्त महोदय ने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपनी जिम्मेदारी समझें, बिजली एवं पानी बचाएं, अपने आसपास के परिवेश को साफ रखें और पर्यावरण को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाएं। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि हम सब मिलकर देश के विकास में योगदान देंगे, तो वह दिन दूर नहीं जब भारत पुनः विश्व गुरु के पद पर काबिज होगा।
इसके बाद, उपायुक्त महोदय ने सम्पूर्ण विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया और कक्षा 10 एवं 12 के विद्यार्थियों के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक में, उन्होंने प्रीबोर्ड-1 के परीक्षा परिणाम पर चर्चा की, आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक टिप्स दिए और विद्यार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
इसके साथ ही, स्टाफ सदस्यों के साथ भी बैठक कर विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति पर चर्चा की और बेहतर परिणाम के लिए आवश्यक सुझाव दिए। अंत में, विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने उपायुक्त महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस अभूतपूर्व निरीक्षण के लिए आभार व्यक्त किया।

