बकलोह – भूषण गुरूंग
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह में गुरुवार को कक्षा एक के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राचार्य अनिल कुमार ने उपस्थित अभिभावकों और विद्यार्थियों को संबोधित किया।
प्राचार्य अनिल कुमार ने अपने संबोधन में विद्यालय की शैक्षणिक परंपराओं, अनुशासन एवं समग्र विकास की दृष्टि से अपनाई जा रही कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा बच्चे के व्यक्तित्व निर्माण की नींव होती है और इस दिशा में विद्यालय पूरी निष्ठा से कार्य करता है।
कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशी विद्यार्थियों को विद्यालय वातावरण से परिचित कराना तथा अभिभावकों को विद्यालय की कार्यप्रणाली से अवगत कराना था।
इस अवसर पर छात्रों के लिए रोचक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिससे वे सहज एवं आत्मविश्वासी महसूस कर सकें।
अभिभावकों ने विद्यालय के इस पहल की सराहना की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।