पीएचसी चड़ी को सीएचसी की घोषणा पर जिला पार्षद पंकज कुमार ने जताया सीएम का आभार

--Advertisement--

Image

शाहपुर – नितिश पठानियां

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चड़ी स्थित पीएचसी को सीएचसी बनाने की सीएम की घोषणा पर चड़ी जिला परिषद वार्ड से जिला पार्षद पंकज कुमार पंकु सहित पीएचसी पर निर्भर पंचायतों के प्रतिनिधियों जिसमे खासकर चड़ी पंचायत प्रधान व सोनी ने सीएम जयराम ठाकुर ने आभार जताया है।

पंकज कुमार पंकु ने कहा कि उनके द्वारा इस मसले को सरकार के समक्ष उठाया गया था। जिस पर अब सीएम जयराम ठाकुर ने इस मांग को मानकर क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान की है।

पंकज ने बताया कि पीएचसी चड़ी पर क्षेत्र की चड़ी, घरोह, मैटी, सुधेड़, लांझणी, कल्याड़ा, बंडी, नागनपटट, डढंब, अनसुई, धनोटू, भितलू, घेरा, करेरी, सहित आधे धारकंडी क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आश्रित है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सरकार के समक्ष उठाई मांग पर अब कार्रवाई हुई है।

पीएचसी चड़ी को सीएचसी बनाने के लिए पंकज कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर आवाज बुलंद की थी, जिस पर अब सरकार ने एक दर्जन पंचायतों की लगभग 35 हजार आबादी को राहत प्रदान करते हुए पीएचसी चड़ी को सीएचसी का दर्जा देने की घोषणा करके क्षेत्र की जनता का दिल जीत लिया है।

पंकज कुमार पंकु ने सीएम जयराम ठाकुर का इसके लिए आभार व्यक्त किया है, क्योंकि लंबे समय से इस मांग को उठाया जा रहा था।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...