पालमपुर में रोपवे बनने से पर्यटन को मिलेगी एक नई दिशा: शांता कुमार

--Advertisement--

Image

पालमपुर- बर्फू

पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा हिमाचल प्रदेश में लगभग 15 करोड़ रुपये से रोपवे स्वीकृत किए गए हैं। इनमें पालमपुर का बहुत समय से लंबित रज्जू मार्ग राेपवे का प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। रोपवे के बनने से हिमाचल में पर्यटन को नई दिशा प्राप्त होगी और रोजगार के अफसर पैदा होंगे। यहां जारी एक ब्यान में शांता कुमार ने कहा कि धौलाधार का सौंदर्य आरंभ से ही पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने पालमपुर में रोपवे बनाए जाने की परिकल्पना तैयार की थी तथा धरातल पर कार्य आरंभ हुआ। शिलान्यास अवसर पर उनके परम मित्र के सुपुत्र एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी पहुंचे थे। शांता कुमार ने कहा कि अयोध्या में बाबरी ढांचा गिरने के कारण अकारण ही उनकी सरकार को दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से भंग कर दिया गया जिस कारण यह परियोजना उस समय सिरे नहीं चढ़ सकी। शांता कुमार ने बताया कि धौलाधार तक रोपवे पहुंचे इसके लिए उन्होंने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया था जिस पर उन्होंने तत्काल इसका सर्वेक्षण करवाने के लिए टीम भेजी।

उन्होंने पालमपुर थाथरी चुंजा ग्लेशियर रोपवे प्रोजेक्ट को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा स्वीकृत किए जाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल से लगाव रहा है तथा उन्होंने तथा नितिन गडकरी ने हिमाचल को इन रोपवे रूप में बड़ा उपहार प्रदान किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश में वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था का जो स्वपन संजोया गया है वह भी आने वाले समय में प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा के रूप में सामने आएगा। शांता कुमार ने कहा कि लगभग साढे 13 किलोमीटर लंबे इस रोपवे पर 605 करोड रुपए खर्च होगा वही इस रोपवे के बनने से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

उन्होंने कहा कि पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है जहां सबसे अधिक रोजगार तथा स्व रोजगार के अवसर हैं l उन्होंने कहा कि इन रोपवे की स्थापना से क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या पर भी बड़ा अंकुश लगेगा। शांता कुमार ने कहा कि पालमपुर में साढे़ 13 किलोमीटर लंबे रोपवे का निर्माण होने से पालमपुर भारत वर्ष के पर्यटन मानचित्र पर नंबर एक पर आ जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...