क्षेत्र के झंबर गांव में पानी की डिग्गी में एक अजगर फंसा मिला है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और अजगर को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक फारेस्ट विभाग की टीम रैसक्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।
ऊना, अमित शर्मा
क्षेत्र के झंबर गांव में पानी की डिग्गी में एक अजगर फंसा मिला है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और अजगर को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक फारेस्ट विभाग की टीम रैसक्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार पानी की डिग्गी में अजगर फंसा हुआ लोगों ने देखा जिसके बाद हडकंप मच गया। काफी लोग उसको देखने के लिए जुट गए और वन विभाग को सूचित किया गया। वन विभाग के डिप्टी रेंजर राजेश कुमार, संजीव कुमार, अख्तर गफूर और आरती पर आधारित टीम अजगर के रैसक्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। हालांकि वन विभाग के पास न तो कोई स्नैक केचर है न ही सांप पकड़ने के लिए कोई इंतजाम फिर भी ये पाइथन किस्म सांप है जहरीला नही होता लेकिन इसे पकड़ने के लिए भी विभाग के पास कोई इंतजाम तो नहीं है।
जानकारी के अनुसार ये एक पानी की डिग्गी में फंस गया है और निकल नहीं पा रहा है रेस्क्यू टीम डिग्गी में फिर पानी छोड़ कर देखेगी उम्मीद जताई जा रही है कि पानी के प्रेशर से ये बाहर निकल आए। फिलहाल पाइथन का रेस्क्यू चल रहा है ।